24 जनवरी 2003 को स्टार प्लस पर ‘करिश्मा का करिश्मा’ सीरियल की शुरुआत हुई थी, जबकि 16 अप्रैल 2004 को इसका आख़िरी एपिसोड देखने को मिला था. हालांकि, ये शो केवल 1 साल 3 महीने तक ही चला, लेकिन बच्चों के बीच काफ़ी मशहूर रहा.

nettv4u

इस सीरियल में झनक शुक्ला ने ‘करिश्मा’ का किरदार निभाया था, जो कि एक रोबोट थी. इस दौरान बच्चों को ‘करिश्मा’ नाम की इस रोबोट की शैतानियां काफ़ी पसंद आती थीं. बच्चे इस सीरियल को ज़रा भी मिस नहीं करते थे. 

medium

बता दें कि जब झनक शुक्ला ने ‘करिश्मा का करिश्मा’ शो शुरू किया था, तब वो केवल 6 साल की थीं. अब वो 24 साल की हो चुकी हैं और पूरी तरह से बदल चुकी हैं. झनक को पहचान पाना बेहद मुश्किल है. वो अब बेहद ख़ूबसूरत भी हो चुकी हैं.

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला काफ़ी पॉपुलर रहीं. हालांकि, अब उन्होंने टीवी और फ़िल्मों से दूरी बना ली है. झनक सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. वो इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. झनक को घूमने फिरने का काफ़ी शौक है.  

झनक शुक्ला ‘कल हो न हो’, ‘डेडलाइन-सिर्फ़ 24 घंटे’ और ‘वन नाईट विद किंग’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा झनक ने ‘सोन परी’, ‘हातिम’ और ‘गुमराह’ सीरियल्स में भी काम किया है.  

suggestbest

झनक की मां सुप्रिया शुक्ला टेलीविज़न की मशहूर एक्ट्रेस हैं. वो ‘कुमकुम भाग्य’, ‘कुंडली भाग्य’, ‘नागिन 4’, ‘संस्कार’ और ‘मोलकी’ जैसे अनगिनत सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा सुप्रिया ‘परिणीता’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘तू मेरा हीरो’ जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं.